Published On : Fri, Jul 15th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

लगातार बारिश से सीमेंट सड़क से हो रही नुकसान के पोल खुले

Advertisement

– उधर प्रशासन घोटालेबाज सीमेंट सड़क निर्माता हो बचाने में लीन हैं

नागपुर – नागपुर शहर इस समय सभी सड़कों की सीमेंटीकरण करने के लिए होड़ मची है. विकास के नाम पर जनप्रतिनिधि शहर को डुबाने की कोशिश कर रहे हैं। मनपा प्रशासन को अब जागना होगा क्योंकि यह दो दिनों की भारी बारिश के कारण उपजी समस्या से सामना करना पड़ रहा हैं.

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुरुआत में नागपुर को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए व्यस्त सड़कों को सीमेंटीकरण करने की पहल की थी। इस पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उसके बाद मनपा ने लगभग सभी सड़कों को एक-एक करके कंक्रीट करने का निर्णय लिया। इस सन्दर्भ में तैयार योजना तीन चरणों में तैयार की गई है। अब तक दो चरण पूरे हो चुके हैं,दूसरे चरण के सड़कों में भारी हेराफेरी हुई,लोकायुक्त तक मामला गया,लेकिन मनपा आयुक्त ने दोषी ठेकेदार सह सम्बंधित सभी अधिकारियों को बचा लिया। तीसरे चरण में कुछ सड़कों को कंक्रीट का बनाया जा रहा है।

सड़कों का निर्माण करते समय ठेकेदार कुछ नहीं सोचता। पुरानी सड़कों की खुदाई में काफी खर्चा आता है। निर्माण सामग्री का पर खर्च कर उसकी बर्बादी की जाती है। निर्माणकार्य में बड़े खर्च को बचाने के लिए बड़े पैमाने में हेराफेरी की जाती हैं.सीमेंटीकरण के कारण लगभग सभी सड़कों की ऊंचाई आधा फुट बढ़ गई है और उस मार्ग के घर निचे हो गए हैं.

साथ ही, सड़कों के किनारे बारिश नाले को बुझा दिया गया हैं। इस वजह से बरसाती पानी सीधे घरों में प्रवेश कर रहा है। यह समस्या हाल ही में सामने आई है। पानी के घर में घुसने के बाद कई लोगों ने सड़क का डिवाइडर तोड़कर पानी के लिए रास्ता साफ किया.

अब सीमेंट सड़कों का काफी विरोध हो रहा है। बेहतर सड़कों की मांग हो रही लेकिन इसके एवज में घरों का नुकसान कोई नहीं चाहता। मनपा ने सीमेंट सड़क का ठेका देते समय यह शर्त रखना जरूरी है कि सड़क की ऊंचाई नहीं बढ़ाएगा। पुरानी सड़क की पूर्ण खुदाई के बाद नए सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी जाए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement