Advertisement
नागपुर: सबको शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश देने हेतु यूआरसी-१ की ३ फेरी की सँभा ली गई ।प्रकाश लेदे उपशिक्षण अधिकारी ने वेरिफ़िकेशन कमेटी का प्रभार संभाला और सभा की अध्यक्षता की जिसमें आर टि ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ ,केंद्र प्रमुख हिरामन कुमरे न,श्री. वाघाडे , मनीषा सोनटक्के , आरिफ शेख,आबीद शेख, श्री. थोटे , मेघराज फुलके , सचिन हाडके , सचिन डाखरे सदस्यों द्वारा स्वागत कर दस्तावेजों की जाँच की गई
कुल २७१ लॉटरी में से ९४ आवेदनों की जाँच हुई जिसमें ७१ पात्र पाए गए और १४ आवेदन ई-महा सेवा ऑनलाइन में दर्शायें नहीं गए हैं इस संदर्भ में सोमवार को समिति जिलाधिकारी कार्यालय के जाती सेतु केंद्र से प्रमाणित कर आवेदनों को स्वीकृति देगी।