Published On : Tue, May 31st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

आरटिइ कमेटी द्वारा बोगस दस्तावेजों की पुष्टि जिलाधिकारी कार्यालय जाकर की गई

सदर पुलिस कि लापरवाही से चल रहा गोरख धंधा ।

नागपूर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत दूसरी फेरी में 728 आवेदन आ व की रिक्त सीटों के लिए 308 आवेदन प्राप्त हुए और 291 को प्रवेश दिया गया जिसमें बोगस दस्तावेजों की जाँच समिति के अध्यक्ष भास्कर झोडे उपशिक्षण अधिकारी ,मोहम्मद शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आरटीइ एक्शन कमिटी तथा आरिफ़ पटेल ने जिलाधिकारी कार्यालय मे जाकर की जिसमें चार आवेदन जाती के दस्तावेज़ जाली पाए गए पालको के नाम एस गुप्ता००८६५९,कामड़े ०२१५४९,भारती ०३५३९९,घाभेकर ००५४८४ इन आवेदनों को निरस्त किया गए ।

Gold Rate
11 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,200/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके पूर्व भी इसकी शिकायत सदर पुलिस स्टेशन में की गई थी लेकिन पुलिस की लापरवाही से जिलाधिकारी कार्यालय के समीप आसामाजिक तत्त्व व्यवसाय कर रहे हैं जिसमें इ-महासेवा के नाम से नागरिकों को गुमराह कर यह गोरखधंधा चल रहा है ।

Advertisement
Advertisement