Advertisement
नागपुर. मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत 2 वर्षों से अधिक इंतजार के बाद नागपुर-वर्धा-नागपुर पैसेंजर ट्रेन 22 अप्रैल से दोबारा शुरू की जा रही है. हालांकि फिलहाल इसे अगले आदेश तक मेमू स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा. ट्रेन 01373 वर्धा-नागपुर मेमू स्पेशल 22 अप्रैल से वर्धा से शाम 17.10 बजे चलकर 19.30 बजे नागपुर आएगी.
वहीं ट्रेन 01374 नागपुर-वर्धा मेमू स्पेशल नागपुर से सुबह 8.30 बजे चलकर सुबह 10 बजे वर्धा पहुंचेगी. ये ट्रेनें नागपुर और वर्धा के बीच 10 स्टापेज लेगी. हालांकि नई व्यवस्था के तहत ट्रेन 01373 को शनिवार और ट्रेन 01374 को रविवार को परिचालित नहीं किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इन मेमू पैसेंजर को स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा. ऐसे में यात्रियों को मूल किराये के साथ स्पेशल चार्ज का भुगतान भी करना होगा.
Advertisement