– दो साल बाद भव्य हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन
सौंसर – चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली में हनुमान जयंती पर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं। जामसांवली मंदिर के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की जयंती के कार्यक्रमों एवं अन्य विषयों को लेकर बैठक हुई। जामसांवली में 10 से 16 अप्रैल तक हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। मंदिर संस्थान के सरभराकार व तहसीलदार मनोज चौरसिया ने बताया कोरोना काल के बाद बड़े स्तर पर हनुमान जयंती का कार्यक्रम है। क्षेत्र और विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।
15 अप्रैल की मध्य रात्रि हनुमानजी की महाआरती के बाद प्रात: 5 बजे श्रीमूर्ति के दर्शन कराए जाएंगे। निर्माणाधीन मंदिर से दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। 10 अप्रैल को सुबह 9 से 12 तक श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 15 अप्रैल को रात्रि 7 से 8 बजे तक भजन कीर्तन, रात्रि 9 से भजन संध्या, 16 अप्रैल को रात्रि 2 बजे अभिषेक, महापूजा, रुद्राभिषेक, सुबह 9 से 12 बजे तक दहिलाई कार्यक्रम होगा। हनुमान जयंती के दिन सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक महाप्रसादी का वितरण होगा।
हनुमान जयंती के दिन पांढुर्ना पिपला मार्ग के बजाज तिराहे से भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। नागपुर और पांढुर्ना की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए मंदिर संस्थान के बाहर के खेतों में अलग से पार्किंग व्यवस्था बनाई जा रही है। मुख्य मार्ग से मंदिर तक मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है, उज्जैन के महाकाल मंदिर की प्रतिकृति पर भव्य जामसांवली हनुमान मंदिर का निर्माण किया जा रहा हैं।