Published On : Wed, Jan 12th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

नक्सलग्रस्त क्षेत्र में किया साड़ियां, कंबल का वितरण

Advertisement

नागपुर : माउली सेवा मित्र मंडल, पुलक मंच परिवार नागपुर, अमरस्वरूप फाउंडेशन द्वारा नक्सलग्रस्त क्षेत्र गढ़चिरौली जिले पेरामिली ग्राम में साड़ियां, कंबल, शैक्षणिक साहित्य, क्रीड़ा साहित्य, नाश्ता, साबुन का वितरण किया गया.

पेरामिली ग्राम में पुलिस विभाग के राजेश जाधव ने सभी स्वागत किया और चायपान की व्यवस्था की. छोटे बच्चों को नए वस्त्र दिए. कार्यक्रम में उपस्थित सभी चेहरे पर खुशनुमा माहौल था. नागपूर से गए प्रतिनिधियों ने 45 नक्सलग्रस्त को भेट दी. इस कार्य को पुलिस विभाग का सहयोग प्राप्त हुआ.

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम में राजीव वरभे, मोहिनी देशपांडे, राजेश पदलमवार, पल्लवी कोरटकर, कांचन भालेकर, मुडे काका, संदीप तिजारे, डॉ. बालबुधे, मनोज चावरे, श्यामला मस्के, नलिनी वंजारी, सुहास खरे, सुरेन्द्र खरे, अंकित गायकवाड, मनोज बंड, शरद मचाले, अर्चना कोट्टेवार का सहयोग प्राप्त हुआ.

Advertisement
Advertisement