Advertisement
नागपुर: ट्रैफिक पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल मिलाकर 3101 वाहन चालकों पर कार्रवाई की और उनसे कुल मिलाकर 2,26,150 रुपए का जुर्माना वसूला. इसी तरह मुंबई शराब बंदी अधिनियम के अंतर्गत 59 मामलों में 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
और उनसे 2,31,851 रुपए का सामान जब्त किया गया है. इसके अलावा जुआ अधिनियम के अंतर्गत 6 मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 52,915 रुपए का जुर्माना वसूला गया. उपरोक्त सभी ऑपरेशन संयुक्त रूप से नागपुर सिटी पुलिस द्वारा किए गए.
ट्रैफिक विभाग ने यह आवाहन किया है कि नागरिक वाहन चलाते समय वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज़ अपने पास रखने का आवाहन किया है।