Published On : Fri, Jun 11th, 2021

पन्ना की तमन्ना है…. – रजनीगंधा के गायकों ने बिखेरी गीतों की खुशबू

Advertisement

नागपुर: परिणीता मातूरकर और विजय गायधने द्वारा प्रस्तुत गीत ‘पन्ना की तमन्ना है’ को दर्शकों ने खूब सराहा और साथ ही प्रशांत मानकर और सुषमा देशमुख द्वारा प्रस्तुत गीत ‘पत्‍ता पत्‍ता बूटा बूटा’ को भी दर्शकों ने पसंद किया । गुरुवार को फेसबुक पर हुए इस कार्यक्रम में रजनीगंधा के गायकों ने गीतों की खुशबू बिखरे दी।

गुरुवार को रजनीगंधा म्यूजिक अनलिमिटेड की ओर से प्रस्तुत संगीत कार्यक्रम ‘सजदे किए हैं मैंने…’ पेश किया गया। प्रशांत मानकर कार्यक्रम के सलाहकार थे, जिसकी कल्पना रजनीगंधा की निदेशक परिणीता मातुरकर ने की थी। अनुराधा पाटिल, जया धाबेकर, सुषमा देशमुख, गौतम कुमार, प्रमोद अंधारे, श्याम चिलाटे, विजय गायधने, लक्ष्मीकांत पासवान और नरेंद्र माथुरकर ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।

Gold Rate
23 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,36,300/-
Gold 22 KT ₹ 1,26,800/-
Silver/Kg ₹ 2,10,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मीकांत द्वारा प्रस्तुत गीत “है दुनिया उसी की” से हुई। उसके बाद, गायकों ने जीवन के हर मोड पर, ना ये चांद होगा, प्रियतमा, सांसो की जरूरत, तोरा मन दर्पन, तेरी ऑंखो के सिवा, अपनी तो जैसे तैसे जैसे एकसे बढकर एक सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का समापन विजय गायधने द्वारा प्रस्तुत गीत ‘पर्दा है पर्दा’ से हुआ। इस कार्यक्रम को प्रशंसकों ने खूब सराहा ।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement