Advertisement
नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के अंतर्गत अब तक 5.82 लाख से अधिक नागरिकों का टीकाकरण हुआ हैं. सूत्रों के अनुसार कुल मिलकर 456585 नागरिकों ने टीके का पहला डोज़ लिया है.
इनमें 44259 स्वास्थ्य सेवक, 49840 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 109606 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 78034 कोमार्बिड नागरिक, 18 वर्ष से अधिक आयु के 10273 नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 164573 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है. वहीँ कुल मिलाकर 126191 नागरिकों ने टीके का दूसरा डोज़ लिया है.
इनमें 21468 स्वास्थ्य सेवक,14715 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु के 18875 नागरिक, 45 वर्ष से अधिक आयु के 13123 कोमार्बिड नागरिक और 60 वर्ष से अधिक आयु के 58010 वरिष्ठ नागरिकों का समावेश है. अब तक कुल मिलाकर 5,82,776 नागरिकों का टीकाकरण हुआ है.