Published On : Thu, May 6th, 2021

निशुल्क व्यवस्था से एम्बुलेंस-शववाहिका सेवा के नाम पर लूट थमी

Advertisement

– पूर्व सभापति कुकड़े की संकल्पना पर महापौर तिवारी,मनपायुक्त राधाकृष्णन,एमएलसी दटके ने की जनहित में सकारात्मक पहल से मनपा ने शुरू की निशुल्क 25 एम्बुलेंस व 16 शववाहिका सेवा

नागपुर – पिछले वर्ष के शुरुआत से नागपुर शहर सह देश के अधिकांश इलाके में कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया था.ऐसे मरीजों को अस्पताल,चिकित्सक,वापिस घर व मृतक को घाट तक ले जाने के लिए काफी दिक्कतें होने लगी थी,कारण साफ़ था कि एम्बुलेंस सेवा जरुरत के अनुसार अल्प थी और मौके की नज़ाकत देख मनमानी शुल्क वसूली जा रही थी.इस वर्ष कोरोना का विकराल रूप से एम्बुलेंस सेवा के भाव सर चढ़ के बोल रहे थे.इससे जनता को निजात दिलवाने हेतु परिवहन समिति सदस्य बंटी कुकड़े,महापौर दयाशंकर तिवारी,पूर्व महापौर प्रवीण दटके और मनपायुक्त राधाकृष्णन बी की संयुक्त पहल पर गत दिनों मनपा प्रशासन ने निशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की.इससे एम्बुलेंस सेवा के नाम पर जारी लूट पर पूर्ण विराम लग गई.

कोरोना के दूसरे चरण में भयावह स्थिति के मध्य मरीजों को घर से अस्पताल,ठीक होने बाद अस्पताल से घर,घर से चिकित्सक तक और कोरोना से मृत्यु हुए लोगों को घर या घाट तक ले जानके के लिए पिछली वर्ष की तुलना में इस वर्ष एम्बुलेंस संचालकों ने मनमानी रकम मांगने लगे,क्यूंकि मरीजों की संख्या ज्यादा और एम्बुलेंस सेवा कम इसलिए जो ज्यादा रकम दे रहा उसे ही सेवा देने का आरोप/शिकायत मनपा प्रशासन सह परिवहन समिति सदस्य बंटी कुकड़े तक पहुंचने लगा.

इसी बीच कुकड़े ने परिवहन सेवा के विशेषज्ञों से उक्त अड़चन पर मात देने के लिए राय मांगी,इन विशेषज्ञों ने राय दी कि मनपा की आपली बस सेवा फ़िलहाल बंद हैं,इन खड़ी बसों में मिनी बसों का सीटें निकालकर उसे एम्बुलेंस व शववाहिका का रूप दिया जा सकता हैं.कुकड़े ने इस संकल्पना को महापौर दयाशंकर तिवारी और एमएलसी प्रवीण दटके के समक्ष पेश किया।इन दोनों को बात पट गई और महापौर तिवारी में मनपायुक्त राधाकृष्णन बी से मनपा की निशुल्क एम्बुलेंस व शववाहिका सेवा और उसके जनहित में फायदे पर चर्चा किया,यह सेवा निशुल्क हो,इस पर जोर दिया गया।जिसे आयुक्त ने सहर्ष स्वीकारोक्ति देकर परिवहन विभाग को 41 मिनी बसों में से 25 एम्बुलेंस व16 शववाहिका सेवा के लिए तैयार करने का निर्देश दिया।जिसका विगत दिनों महापौर तिवारी,परिवहन समिति सदस्य कुकड़े सह मनपा अधिकारियों की उपस्थिति में शुरुआत की गई.

इस निशुल्क व्यवस्था की शुरू होते ही अचानक इस सेवा की मांग बढ़ गई तो दूसरी ओर इस व्यवस्था से एम्बुलेंस सेवा के नाम पर उगाही करने वालों के कमर टूट गए.मनपा की इस निशुल्क सेवा से नागरिकों/जरूरतमंदों का काफी समय भी बच रहा,पहले जॉब यह सेवा नहीं थी तो घंटों इंतज़ार करना पड़ता था.

उल्लेखनीय यह हैं कि उक्त 25 एम्बुलेंस व 16 शववाहिका को मनपा मुख्यालय सह मनपा के सभी जोन में तैनात किया गया हैं.महापौर तिवारी,मनपायुक्त राधाकृष्णन बी,परिवहन सभापति कुकड़े ने शहर की तमाम जनता से आव्हान किया हैं कि एम्बुलेंस सेवा के नाम पर होने वाली लूट से बचने के लिए मनपा की निशुल्क एम्बुलेंस सेवा का उपयोग करें।उक्त व्यवस्था का सफल संचलन परिवहन विभाग मार्फ़त किया जा रहा.