Published On : Wed, Feb 3rd, 2021

रंगोली प्रतियोगिता के साथ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

क्लिक टू क्लाउड द्वारा निःशुल्क चश्मे वितरित

नागपुर : गणतंत्र दिवस और संत ताजुद्दीन बाबा के जन्मोत्सव पर सार्थक बहुउद्देश्यीय संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर, निःशुल्क चश्मे वितरण, पर्यावरण के जनजागरण के लिए रंगोली प्रतियोगिता, नन्हे बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, आधार कार्ड अपडेट शिविर का आयोजन किया गया था.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का उदघाटन सांसद कृपाल तुमाने, क्लिक टू क्लाउड के संचालक प्रशांत मिश्रा के हस्ते हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति गांधी ने की. प्रमुख अतिथि पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, पार्षद सतीश होले, शिवसेना के पूर्व शहर प्रमुख सूरज गोजे, दीपक शेंदरे, चंद्रहास राउत, राजेश कनोजिया, समाजसेवी श्रीकांत आगलावे, वाघमारे मसाले की संचालिका श्रीमती वाघमारे, विश्व शांति सेवा समिति के मृणाल इलमकर, टुगेदर वी कैन के जोसेफ सर, अनुसया काले प्रमुखता से उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में बेटियां शक्ति फाउंडेशन के संजय सावनसुखा, श्रीधर आड़े, पुलक मंच परिवार के मनोज बंड, अपोलो सेंटर की टीम वाईएमसीए, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की परिचारिका रीना वानखेड़े, ज्योति खोड़े, धनंजय म्हैसकर, पूजा वैभव जाऊलकर, द हितवाद के काशीनाथ मटाले, नेत्र तज्ञ डॉ. राजेश जोशी को कोरोना महामारी के समय की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. क्लिक टू क्लाउड के 772 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये गए.

कार्यक्रम का संचालन नेत्ररोग तज्ञ डॉ. संजय लहाने ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रसाद मांजरखेड़े, रमेश कोलारकर, भूषण हिवंज, अक्षय खंगार, श्रीमती कोलारकर, योगेश कागदे, संजय तराले, संजय बारगांवणे, उज्ज्वला पाचघरे, वैभव जाऊलकर, अभिषेक माथुरकर, सचिन सावरकर, अक्षय पवार, अरविंद सालुंके आदि ने परिश्रम किया. क्लिक टू क्लाउड, टुगेदर वी कैन, छत्रपति शिवराय स्मारक हिवरीनगर, सक्षम मित्र मंडल, संत ताजुद्दीन बाबा जन्मोत्सव समिति, शिव संस्कृति ढोल ताशा पथक आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहयोग किया हैं.

Advertisement
Advertisement