Published On : Mon, Feb 1st, 2021

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

फ्रेंडली क्रिकेट मैच के दौरान पिच पर दिखाया जौहर

भंडारा नाना पटोले का क्रिकेट से जुड़ाव काफी पुराना है , गोंदिया में कॉलेज के दिनों के दौरान वे अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए चर्चित रहे हैं

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दरअसल महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले अपने साकोली विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट लीग मैच के उद्घाटन के लिए ग्राम पिंडकेपार पहुंचे थे इस दौरान एक बार फिर मैदान पर उतरे और अपनी बल्लेबाजी का उन्होंने जौहर दिखाया तथा अपने क्रिकेट के प्रति शोक को भी दर्शकों के बीच जाहिर करते हुए चौके- छक्के बरसाए ।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले यूं तो राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं तथा सदन में भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों के विधायकों के खूब बाउंसर झेलते हैं और अपनी वाकपटुता भरे अंदाज में उन्हें जवाब भी देते हैं।

अब लोगों के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान भी उन्होंने लंबे -लंबे शॉट्स लगाए और यह तस्वीरें क्रिकेट की पिच पर उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के ज़ोहर को दर्शाती है।

गौरतलब है कि भंडारा जिले के साकोली तहसील के ग्राम पिंडकेपार यहां बंगाल क्रिकेट मंडल की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर एक फ्रेंडली मैच भी खेला गया इस दौरान अपने क्रिकेट के प्रति शौक को दर्शाते हुए नाना पटोले मैदान पर उत्तरे तथा चौके-छक्के लगाते दिखाई दिए।

विशेष उल्लेखनीय है कि गोंदिया- भंडारा जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है तथा जनता जनार्दन से रूबरू होने का वे कोई अवसर वह छोड़ना नहीं चाहते।

-रवि आर्य

Advertisement
Advertisement