Published On : Fri, Nov 13th, 2020

चेंबर में “सदाबहार नगमें“ का सफल आयोजन

Advertisement

विदर्भ के 13 लाख व्यापारीयों की शीर्ष तथा अग्रणी संस्था ‘‘नाग विदर्भ चेम्बर आॅफ काॅमर्स‘‘ ने च्तम क्ममचंूंसप ब्मसमइतंजपवद हेतु “सदाबहार नगमें” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने कहा कि जिसका मुख्य उद्देश्य व्यापारी भाईयों को व्यापारिक जीवन में हो रही परेशानियों को दुर करवाना ताकि वे अधिकत्तम ध्यान व्यापार में देकर व्यापारिक पोषण के साथ देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर सके।

चेंबर के सचिव रामअवतार तोतला ने कहा कि चेंबर वर्तमान महामारी काल के प्रारंभिक समय से ही प्रशासन से संपर्क करके व्यापारियों एवं जनमानस को पूर्ण सहयोग करते आ रहा है। इस महामारी के काल में चेंबर द्वारा शारीरिक एवं मानसिक चेतना देने वाले कार्यक्रम भी समय-समय विभिन्न कार्यक्रम लिये गये। इसी श्रृंखला में दिपावली पुर्व व्यापारियों भाईयों के मनोरंजन के लिये व्यापारी कलाकारों द्वारा “सदाबहार नगमें” गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत सहसचिव उमेश पटेल द्वारा गणेश स्तुती की प्रस्तुती से की गयी।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चेंबर के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया ने कार्यक्रम के विशेष अतिथी कलाकार इंजीनियर काॅलेज के प्रिंसीपल श्री संजयजी उत्तरवार तथा कार्यक्रम प्रमुख के प्रणेता सी.ए. श्री महेशजी लालवानी एवं श्रीमती भावनाजी लालवानी का दुपट्टा देकर स्वागत किया। उन्होंने अपने गीतों की प्रस्तुती से सबका मनमोह लिया।
कार्यक्रम के गायक कलाकार – फारूखभाई अकबानी, उमेश पटेल, आनंदजी मेहाड़िया, ए.एन. शर्माजी, श्रीमती मीरा शर्मा, श्रीमती साक्षी राऊत, कु. प्रणाली मुंदडा, कु. वैष्णवी राऊत ने – सत्यम शिवम् सुंदरम, है दुनिया उसीकी, जरा हौले-हौले चलों मेरे साजना, मुकाबला मुकाबला हो लैला, सारा जमाना हसीनों का दिवाना, बोले रे पपीहा, दरिया किनारे इक बंगलो, ओ मेरे दिल के चैन, आते-जाते हसते गाते, सोचेगें तुम्हे प्यार करें कि नहीं, काली तेरी चोटी हैं, ओ मेहबूबा तेरे दिल पे, इप्तदाए इश्क में हम सारी रात, दुनिया में लोगो को, तु इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल, फिल्म – आप तो ऐस ना थे, झूम झूम झूम बाबा, यारी है ईमान मेरा आदि गातों की मनमोहक प्रस्तुती कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

चेम्बर के अध्यक्ष श्री अश्विनजी मेहाड़ीया ने – भोले ओ भोले व ‘इसके आगे की दास्तान अब मुझसे सुन‘ गाकर दर्शको को आश्र्यचकित किया।
संगीतमय कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सचिव रामअवतार तोतला ने किया।

पश्चात चेम्बर के सचिव श्री रामअवतार तोतला ने सभी कलाकरों का तथा विशेषकर चेंबर उपाध्यक्ष व मनोरंजन समिती के संयोजक श्री अर्जुनदास आहुजा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुयें कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा चेम्बर के चेंबर के सचिव रामअवतार तोतला ने दी।

Advertisement
Advertisement