Published On : Tue, Jun 2nd, 2020

गोंदियाः एहतियात, हौसले और धैर्य से 69 फीसदी ने जीती है कोरोना से जंग

Advertisement

डॉक्टरों की हिदायत पर अमल कर 69 में से 48 ने पायी कोरोना से मुक्ति


गोंदिया: कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए एहतियात हौसला और धैर्य जरूरी होता है। गोंदिया जिले के तज्ञ चिकित्सकों की हिदायतों पर अमल करते हुए 48 ने अपना हौसला बनाए रखा और जंग जीत ली।

2 जून के आंकड़ों पर नजर डाले तो कुल बाधित 69 मरीजों में से 48 कोरोना मुक्त हुए है , अब इसको प्रतिशत के रूप में समझे तो यह 69 फिसदी है याने संक्रमण की गिरफ्त से निकलकर सकुशल घर लौटने वाले मरीजों का ट्रैक रिकार्ड गोंदिया में सबसे बेहतर है और यह सब मुमकिन हो पाया, डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और पौष्टिक जीवन सत्य आहार ग्रहण करने की वजह है।

Gold Rate
05 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,700 /-
Gold 22 KT ₹ 93,700/-
Silver/Kg ₹ 1,13,200/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस खतरनाक वायरस की चपेट में 1 जून तक 23 लोग थे जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज और क्रीड़ा संकुल केंद्र में चल रहा था किन्तु आज मंगलवार 2 जून को फिर कोरोना रूपी शैतान ने 2 को अपने शिंकजे में जकड़ लिया, वहीं आज 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

आज मंगलवार को २ पॉजिटव केस मिले, ४ ठीक होकर डिस्चार्ज
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्याम निमगड़े द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2 जून को 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है, इनमेंं एक सालेकसा तहसील का तथा एक गोंदिया तहसील का निवासी है।

संक्रमित मरीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तो 26 मार्च को 1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 19 मई को 2, 21 मई को 27, 22 मई को 10, 24 व 25 मई को 4-4, 26 व 27 मई को 1-1, 28 मई को 9, 29 मई को 3, 30 मई को 4 एंव 31 मई को 1 और 2 जून को 2 इस तरह संक्रमितों की संख्या 69 पर पहुंंच गई है।

कोरोना मुक्त हुए मरीजों की संख्या पर ऩजर डालें तो 10 अप्रैल को मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है , जिसके बाद 28 मई को 2, 29 मई को 25, 30 मई को 4, 31 मई को 6 एंव 1 जून को भी 6 तथा आज 2 जून को 4 इस तरह कुल 48 मरीज अब तक ठीक हुए है। वर्तमान में कोरोना से बाधित 21 एक्टिव केस है, जिनका उपचार जारी है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement