Published On : Sat, May 30th, 2020

तुकाराम मुंढे के सन्मान मे, युवा काँग्रेस मैदान मे

Advertisement

नागपूर की समास्याओ को लेकर एक शिष्ठमंडळ युवा काँग्रेस राष्ट्रीय सचिव व नगरसेवक श्री बंटी बाबा शेळके के नेतृत्व मे मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे से प्रत्यक्ष मुलाकात करके समस्याओ को अवगत करवाया इस शिष्ठ मंडळ के माध्यम से श्री तुकाराम मुंढे ने जानकारी दि की नागपूर शहर मे पहले स्वास्थ: विभाग की हालत क्या थी और आज क्या है ? आज नागपुर का स्वस्थ विभाग पुरे महाराष्ट्र मे नंबर 1 पर हे (प्रथम श्रेणी मे हे) कोरोना वायरस की इस भयानक स्थिती मे मनपा अपना कार्य बखुबी ढंग से निभा रही हे। मुंढेजी ने स्वयं मोमिनपुरा की गल्ली -गल्ली का निरिक्षण किया इस स्थिती मे उन्होने जनता की देख रेख के माध्यम से उच्च कदम उठाकर कडा बंदोबस्त किया जिससे वायरस के तेजी से फैलते कदम को रोका जा सके।

राष्ट्रीय सचिव श्री बंटी शेलके ने तुकाराम मुंढे जी को बताया की कांग्रेस पार्टी आप की इस कार्य के लिये पुर्ण समर्थन दे रही है। जो वरिष्ठ नेता गण कार्य कर रहे उन्हें भी आप समन्वय मे लेकर विश्वास मे लेकर कार्य करे। नागपुर महानगर पालिका मे जिनकी हिटलर शाही चलती हे, उनकी हिटर शाही नही चल पाने कि वजह से वे आज तुकाराम मुंढे की कार्य प्रणाली का विरोध कर रहे हैं। श्री शेलके ने कहा कि, काँग्रेस पार्टी हो या, भारतीय जनता पार्टी या अन्य कोही दल, इन सब ने मिलकर आज इस कार्य का सहकार्य करना चाहिये, ये विरोध करने का समय नही है। भाजपा के लोग भी अपने स्तर से जनता की सेवा मे सराहनीय कार्य कर रहे हे। आज हम सब ने मिलकर मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे साहब का समर्थन करना चाहिए उनके कार्य मे सहकार्य करना चाहीए युवा कांग्रेस ने मुंढे साहब के सन्मान मे नारेबाजी की।

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मुंढे साहब ने जानकारी दि की कोरोना रीलीफ फंड के माध्यम से 450 बेड का प्रथम श्रेणी का अस्पताल बनाया जा राहा हे। जिससे हमारी जनता को तकलीफ का सामना ना करना पड़े। इस कार्य के लिए बंटी शेलके ने उनका अभिनंदन किया प्रभाग क्रमांक 21 कांग्रेस नगरसेवक नितिन साठवने पर जो गुन्हा दाखील हुआ उसे हटाने की मांग युवा कांग्रेस के माध्यम से श्री बंटी शेलके ने मुंढे साहब को कि, शिष्टमंडल में युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष तौसिफ खान, गोपाल पट्टम , इरफान काजी, अक्षय घाटोले ,स्वप्निल ढोके ,वसिम शेख, मोहीज शेख, हेमंत कातुरे, नयन तरवटर, कुणाल खडगी, सागर चव्हान, वृषभ धुळे, आदी उपस्थिति थे ।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement