Advertisement
नागपुर: दी फोर्स फाउंडेशन के तहत नागपुर में 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में नागपुर समेत विदर्भ के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 1 से 27 अप्रैल तक सर्विस प्रीपरेटरी इंस्टिट्यूट औरंगाबाद की लिखित परीक्षा के लिए मार्गदर्शित किया गया था. इस वर्ष दी फोर्स फाउंडेशन नागपुर के 21 परीक्षार्थी एम.पी.देशपांडे और डायरेक्टर स्फूर्ति देशपांडे के मार्गदर्शन में औरंगाबाद की एसपीआई की लिखित परीक्षा पास करने में सफल रहे.
स्फूर्ती देशपांडे ने इस अवसर पर आशा व्यक्त की है कि यह विद्यार्थी 2018 में नेशनल के जरिये एनडीए और एनए परीक्षा पास करेंगे. जो विद्यार्थी औरंगाबाद 2018 की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें फोर्स फाउंडेशन की ओर से मार्गदर्शन भी दिया जाएगा.