Published On : Fri, May 30th, 2014

रामटेक : सफल रहा रामटेक में सरपंच सम्मलेन

ramtekरामटेक

कांग्रेसी नेता रणजीत देशमुख के जन्मदिन पर सरपंच व कार्यकर्ता सम्मेलन सुबह स्थानीय टक्कामोरे सेलेब्रेशन लॉन में आयोजित किया गया.

सम्मेलन का उदघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद मणीशंकर अय्यर ने किया. सम्मेलन में विशेषज्ञ लोगों ने मार्गदर्शन किया. जन्मदिन पर केक काटा गया व रणजीत देशमुख और उनकी पत्नी रुपाताई देशमुख के गले में बड़ा हार डालकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर एचईआरडी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अमोल देशमुख, आशिष देशमुख, पूर्व विधायक आनंदराव देशमुख, पांडुरंग हजारे, देवराव रडके, एस क्यु जामा, सुरेश बांगरे, सुखराम लछोरे, दिनकरराव राउत, हर्षवर्धन निकोसे, बाबूराव राडे, सुरेश बुराडे, कृष्णराव पांडव, मुकुंदराव गायकवाड, प्रा. तालखोरे, डॉ. नितिन वेलुरकर सहित मान्यवर व बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मान्यवरों ने संबोधन में कहा कि रणजीत देशमुख ने सही मायने में किसान व गरीबों के लिए कड़ी  मेहनत की है. पार्टी की परवाह न करते हुए पृथक विदर्भ का नारा बुलंद किया. कार्यकर्ताओं को जोडने का काम किया है. उनकी जैसी मेहनत करने से फिर कांग्रेस के अच्छे दिन आ सकते हैं. जन्मदिन पर प्रसिद्ध गायक मिलिंद इंगले व आनंद जोशी का गायन हुआ. श्रोता गदगद हो  गए.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement