Advertisement
शेगांव
यहां के भूतबंगला परिसर में घनशाम मुंधडा के घर से 72 हजार रूपये के जेवरात चुरा लिए गए. आज सुबह इस चोरी का पता चला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंधडा दो दिन पहले अपने परिवार के साथ पुणे गए थे. इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ के अंदर घुसे और अलमारी से चांदी के जेवरात उड़ा लिये. आज सुबह पड़ोसियों को घटना का पता चला जिसके बाद मूंधड़ा को जानकारी दी गई. मुंधडा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया. आगे की जाँच एपीआय नितनावरे कर रहे है.
File pic
Advertisement