वर्धा
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के शाधार्थी राजेश मून को विश्व्विद्यालय ने पीएच. डी. की उपाधि प्रदान की है. उन्होंदने अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनवर अहमद सिद्दीकी के निर्देशन में शोध-प्रबंध प्रस्तुपत किया है. उनके शोध प्रबंध का विषय है- ‘विजय तेंदुलकर के मराठी से हिंदी में अनूदित प्रयोगशील नाटकों के संवाद : भाषिक अध्यंयन. उनकी इस उपलब्धि पर अनुवाद शोध मंच एवं शोधार्थियों, अध्यापक एवं छात्रों ने अभिनंदन किया है.