Published On : Tue, May 20th, 2014

वरोरा : जाम के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवकों की मौत


वरोरा

कार से अपने दोस्त की शादी का कोट पहुंचाने के लिए वर्धा जा रहे तीन मित्रों की चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग पर 15 मई को जाम गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतकों में वरोरा अभ्यंकर वार्ड निवासी उमेश कारेकार (22), वणी निवासी नुकुल मत्ते (22), पाकमोड़े (23) शामिल हैं. इस दुर्घटना में वरोरा के चौधरी परिवार का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है.

वरोरा के 3 युवक नागपुर में किराए से कमरा लेकर एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. उनकी 9 मई को परीक्षा समाप्त हो गई थी.
सभी 16 मई को अपने गांव वरोरा लौटने वाले थे. लेकिन 15 मई को उनके एक दोस्त की शादी का कोट पहुंचाने के लिए तीनों दोस्त अपने अन्य दो दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार से जा रहे थे.

Advertisement

लेकिन जाम गांव के पास कार चालक का वाहन से नियंत्रण छूट जाने से कार रोड द्विभाजक से टकरा कर पलट गई. जिससे कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. दुर्घटना में उमेश, नुकुल और पाकमोड़े की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement