वरोरा
कार से अपने दोस्त की शादी का कोट पहुंचाने के लिए वर्धा जा रहे तीन मित्रों की चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग पर 15 मई को जाम गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतकों में वरोरा अभ्यंकर वार्ड निवासी उमेश कारेकार (22), वणी निवासी नुकुल मत्ते (22), पाकमोड़े (23) शामिल हैं. इस दुर्घटना में वरोरा के चौधरी परिवार का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है.
वरोरा के 3 युवक नागपुर में किराए से कमरा लेकर एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. उनकी 9 मई को परीक्षा समाप्त हो गई थी.
सभी 16 मई को अपने गांव वरोरा लौटने वाले थे. लेकिन 15 मई को उनके एक दोस्त की शादी का कोट पहुंचाने के लिए तीनों दोस्त अपने अन्य दो दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार से जा रहे थे.
लेकिन जाम गांव के पास कार चालक का वाहन से नियंत्रण छूट जाने से कार रोड द्विभाजक से टकरा कर पलट गई. जिससे कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. दुर्घटना में उमेश, नुकुल और पाकमोड़े की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
