वरोरा (चंद्रपुर)
वरोरा तालुका के येन्सा गांव के समीप गाज गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम असीम अनीस कुरैशी (27) था और वह हिंगणघाट निवासी था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने दोस्त के साथ चंद्रपुर से अपना काम खत्म कर हिंगणघाट वापस जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में येन्सा गांव के समीप ही बारिश होने पर उन्होंने एक पेड़ के नीचे शरण ली. कुछ ही देर बाद उसका दोस्त लघुशंका के लिए चला गया. उसी दौरान अचानक गाज असीम पर गिरी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

Representational Pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement