लोणार (बुलढाणा)
शहर से एक़-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अखिल भारतीय श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ में आज सुबह दिनदहाड़े चोरी का प्रयास किया गया. इस घटना का खुलासा सुबह 9-10 बजे के आसपास हुआ.
प्रसिद्ध श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ में दर्शनों के लिए रोज की तरह आज भी भीड़ लगी थी. मंदिर के पुजारी हमेशा की तरह सुबह 7 से 8 बजे के बीच अभिषेक कर जा चुके थे. सुबह 9 से 10 बजे के बीच दर्शनार्थियों की भीड़ अमूमन मंदिर में नहीं होती है. इसी मौके का लाभ उठाते हुए चोर ने मंदिर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और लोहे की हथोड़ी से दानपेटी का ताला खोलने का प्रयास किया. मगर दान पेटी में सेंट्रल लॉक होने के कारण वह खुल नहीं पाई. आखिर चोर अपने काम को अंजाम दिए बिना ही भाग खड़ा हुआ.
जब मंदिर के पुजारी आए तो उन्हें मंदिर का ताला टूटा हुआ नजर आया. वे तत्काल भीतर गए तो देखा, दान पेटी के ताले पर भी प्रहार के निशान थे. उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया और उन्हें जानकारी दी. फिर पुलिस में शिकायत की गई. उल्लेखनीय है कि श्री स्वामी समर्थ गुरुपीठ से कोई 5 सौ मीटर के अंतर पर ही लोणार के थानेदार यशवंत बाविस्कार का निवास है. इससे पहले भी शहर के बड़े मारोती संस्थान में भी चोरी का प्रयास किया गया था.
