Published On : Fri, Aug 29th, 2014

रामटेक (नागपुर) : दुर्घटना के बाद युवक बाइक समेत नहर में बहा


नगरधन के समीप हादसा, पीछे बैठा साथी गंभीर जख्मी


रामटेक (नागपुर)

तालुका में नगरधन के पास हुई एक दुर्घटना में एक़ बाइक सवार युवक बाइक सहित पेंच की नहर में बह गया, जबकि बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह दुर्घटना कल शाम करीब साढ़े चार बजे की है. मृतक का नाम विष्णु शेगोराव सलामे (25) बताया गया है. जख्मी युवक गणेश रामचंद्र भलावी (28) को कामठी के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामटेक तालुका के नवेगांव बेलदा निवासी विष्णु व गणेश किसी काम से बेलदा से रामटेक आए थे. रामटेक से काम निपटाकर नगरधन के रास्ते चाचेर जाने के लिए दोनों निकले. रामटेक-मौदा मार्ग पर नगरधन के निकट पेंच बार्इं नहर की लोहे की दीवार से इनकी बाइक क्रमांक एमएच 40-2986 जोर से टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने के बाद बाइक पीछे की तरफ उछली और पानी के तेज प्रवाह में गिर गई.

टक्कर की आवाज सुन आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर घटनास्थल की तरफ दौड़े. मगर कोई साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण कोई कुछ कर नहीं पाया. सबके सामने ही विष्णु बाइक के साथ तेज धार में बह गया. लेकिन गणेश लोहे की दीवार में फंस गया था. लोगों ने गंभीर जख्मी अवस्था में उसे बाहर निकाला. दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई. रामटेक पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच जारी है.

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement