Published On : Fri, May 23rd, 2014

यवतमाल : रिश्‍वतखोरी में पुलिस कर्मी गिरफ्तार


यवतमाल

उमरखेड़ में गत बुधवार को एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में फंसाने की धमकी देकर उससे 20 हजार रुपयों की रिश्‍वत मांगने वाले एक पुलिस सिपाही रवि रामचंद्र कपिले को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई स्थानीय एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को उमरखेड़ में की. गिरफ्तार कपिले उमरखेड़ पुलिस थाने में कार्यरत था.

मिली जानकारी के अनुसार उमरखेड़ तहसील के एक गांव में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज हुआ था. उस मामले की जांच आरोपी रवि कपिले कर रहा था. उसने एक युवक की दुपहिया जब्त कर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फंसाने की धमकी दी थी और बचने के लिए 20 हजार रुपयों की मांग आरोपी पुलिस सिपाही कपिले ने की थी. संबंधित युवक रिशवत देने को तैयार हो गया था लेकिन पैसे जुटाने के लिए उससे कुछ समय मांगा था. बाद में पीड़ित युवक ने अपने मामा के कहने पर स्थानीय एसीबी कार्यालय में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Gold Rate
14 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,200 /-
Gold 22 KT ₹ 93,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,16,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement