मोर्शी
निकट स्थित येरला गांव में 55 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक सप्ताह के भीतर परिसर में दो किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने से क्षेत्र में खलबली मच गई है. बीमारी से त्रस्त होकर नामदेवराव डोमाजी मरसकोल्हे नामक इस किसान द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने की ख़बर है.
घटना मंगलवार की सुबह उस समय प्रकाश में आई जब उनके बेटे स्नाह गृह में गए. नामदेवराव मरसकोल्हे ने घर के स्नाहगृह में लोहे के एंगल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान है. परिजनों के मुताबिक नामदेवराव विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. बीमारी से त्रस्त होकर नामदेवराव द्वारा फांसी लगाए जाने का कयास पुलिस लगा रही है. ज्ञातव्य है कि चार दिनों पूर्व एक और किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सप्ताह भर के भीतर दो किसानों द्वारा मौत को गले लगाने की घटना से शोक की लहर व्याप्त है.
