Published On : Sat, Sep 6th, 2014

मेहकर : ए. सो. हाप. और कनिष्ठ महाविद्यालय में शिक्षक दिन मनाया

Advertisement


Mehkar Teachers day
मेहकर (बुलढाणा)

यहां के ए. सो. हाप. और कनिष्ठ महाविद्यालय में कल शिक्षक दिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. शिक्षक दिन के उपलक्ष में विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भुमिका निभायी और संपूर्ण दिन शालेय प्रशासन संभाला. शिक्षक दिन समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य जि.व्ही. कुलकर्णी थे. प्रमुख वक्ता पुंडलिक येवतकर और प्रसन्न हजारी साथ ही प्राचार्य और मुख्यध्यापक उपस्थित थे. विद्यार्थी अभिशेख जोशी और सारंग रेखाते मंच पर उपस्थित थे.

इस दौरान येवतकर ने भाषण में शिक्षक दिन का महत्त्व बताया. शिक्षकों की भुमिका साकार करनेवाले विद्यार्थियों ने अपना मनोगत व्यक्त किया. अध्यक्ष जि.व्ही. कुलकर्णी ने भाषण दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रियंका मुंदडा और स्नेहा बोडख़े इन विद्यार्थिनियों ने और दिव्या बारोटे नेआभार प्रदर्शन किया.

Gold Rate
03 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,82,800/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement