Published On : Fri, Aug 29th, 2014

मूल (चंद्रपुर) : पूर्व जिप अध्यक्ष संतोष रावत के हांथों दहेगांव (मानकापुर) कांक्रीट रोड का भूमिपूजन


bhumipujan santosh raawate
मूल

महाराष्ट्र शासन की ओर से जि.प को मिलने वाले वित्त आयोग के फंड से पं स सदस्या संगीता पेंदाम ने दहेगांव (मानकापुर) रोड के लिए निधि मंजूर की. मूल तालुका के दहेगांव (मानकापुर) में ढाई लाख के कांक्रीट रोड का भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन चंद्रपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष संतोष रावत के हांथों से हुआ.

तालुका से पास विकास से कोसों दूर रहनेवाले दहेगांव (मानकापुर) आदिवासी और बाघों का ठिकाना कहे जानेवाले गांव की तरफ विधायक और सांसद ने ध्यान नहीं दिया. इस वजह से गांव का विकास नहीं हुआ. गावं को जोड़नेवाला रास्ता भी निधि के आभाव में आधा बनाकर छोड़ दिया गया जिससे गांव की ओर जाने वाले नागरिकों को तकलीफ होती है ऐसा पूर्व अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा.

Advertisement

इस दौरान पं.स. के पूर्व सभापति तथा सदस्य संजय मारकवार, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति राकेश रत्नावार, उपसभापति सुनील गुज्जनवार, सदस्य संगीता पेंदाम, वेध संस्था के संस्थापक किशोर पेंदाम आदि के साथ समस्त गांववासी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement