Advertisement
मूल
मूल कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति राकेश रत्नावार ने चंद्रपुर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है.
रत्नावार ने कहा है कि मृग नक्षत्र को एक माह होने को आया है, मगर बारिश का कहीं अता-पता नहीं है. जिन किसानों ने खेतों में बुआई कर दी थी उन पर दोबारा बोआई की नौबत आ गई है. जून पूरा सूखा ही बीता है. इससे खरीफ का मौसम खतरे में आ गया है.
बाजार समिति के सभापति ने कहा है कि पिछले मौसम में धान का उत्पादन कम होने के कारण किसान पहले ही संकट में है. इस मौसम में अभी तक बारिश नहीं होने के कारण ‘दुबले पर आषाढ़ दो’ की अवस्था आ गई है. रत्नावार ने सरकार से शीघ्र चंद्रपुर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है.
File pic
Advertisement