मकरधोकड़ा
उमरेड – बुटीबोरी मार्ग पर स्थित मकरधोकड़ा से शिरपुर के समीप उमरेड से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने दुपहिया को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर जख्मी हुए हैं. यह दुर्घटना आज सुबह 9:30 बजे के करीब घटी.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक डब्ल्यू. बी.23 ए. 2815 ने एमएच 31 ए.एक्स 3936 क्रमांक की हीरो होंडा को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अजय झोड़े, वैभव येरखेड़े, मुकेश भाजिपाले गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों को उपचार के लिए नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
उमरेड- बुटीबोरी मार्ग पर भारी वाहनों के साथ ही बॉडी बनाने वाली गाड़ियां, रेत व अन्य गाड़ियां तेज रफ़्तार से दौड़ती रहती हैं. दुपहिया वाहनों को कट मारना व साइड न देना जैसे प्रकार इस रास्ते पर आम हैं. उच्च अधिकरियों ने इस तरफ ध्यान देने की मांग नागरिकों ने की है.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement