Advertisement


भद्रावती
घोडगांव गोंड बस्ती के निवासी 12 परिवार ले लिए पिछले 50 वर्षो से रास्ता नही है. इसकी जानकारी प्रशासन और लोक प्रतिनिधि को पत्र व्यवहार द्वारा करने पर भी कोई ध्यान नही दे रहा. जिससे ग्रामपंचायत चुनाव का विरोध किये जाने का इशारा नागरिकों ने दिया.
घोडगांव के गोंड मोहल्ले में वार्ड क्र 3 चार हिस्सों में बांटा गया है. इस बस्ती में 12 मकान है. बस्ती से निकलने वाले रास्ते पर सुधाकर नामदेव कलसकर ने अतिक्रमण कर सारा रास्ता बंद कर दिया है. आने-जाने के लिए छोटी सी गल्ली का उपयोग करना पड़ता है. इस समस्या का ज्ञापन ग्रामपंचायत, जिलाधिकारी, लोग प्रतिनिधि को लिखित देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई है। कलसकर का घर भी अतिक्रमण के जगह पर है। रास्ते का अतिक्रमण निकाल कर रास्ता बनाने की मांग यहां के नागरिको की है. बरसात में रास्ता न होने से घरों में पानी जमा होता है. इस कारन कई बिमारियां होने की संभावना बढ जाती है। इस बस्ती में ना नल है, ना बिजली की कोई व्यवस्था। ऐसे आरोप भी इस पत्र परिषद में लगाये गए है. इस दौरान शंकर जुमनके, चंद्रशेखर गेडाम, रेखा जुमनाखे, बंदु गोवारिये, इंदु कुमरे, देवराव तानदुलकर, बलि मेश्राम आदि उपस्थित थे.
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement