ब्रम्हपुरी
ब्रम्हपुरी तालुका के ग्राम जुगनाला में शनिवार की रात करीब 10 बजे एक घर में लगी आग में 300 बोरी जयश्रीराम धान, बल्ली, पीवीसी पाइप के साथ ही पांच हार्सपावर की मोटर जलकर खाक हो गई. समय पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे अनर्थ टल गया.
ब्रम्हपुरी से 6 किलोमीटर के अंतर पर ग्राम जुगनाला है. इसी ग्राम के निवासी शालिकराम सखाराम ठाकरे के घर में कल रात अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठने के बाद गांव के लोग आग बुझाने में मदद करने लगे. इस बीच गडचिरोली और ब्रम्हपुरी से दमकल वाहनों को बुलाया गया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. शालिकराम ठाकरे के घर के दो हिस्से हैं. एक में वे स्वयं अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि दूसरे में धान, पाइप, मवेशियों का चारा आदि रखा हुआ था. आग में ठाकरे का कई हजार का नुकसान हुआ है. मामला अभी थाने तक नहीं पहुंचा है.
