बल्लारपुर
त्रिवेंद्रम से कोरबा की ओर जा रही ट्रैन क्र. 1628 के आरक्षित डिब्बों में सवार सात यात्रियों का लगभग 12 हज़ार रुपयों का माल चोरी होने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया. यात्रियों ने बल्लारशाह स्टेशन की पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज़ करवाई. यात्रियों ने इस दौरान जमकर हंगामा मचाया जिससे 20 मिनट रुकने वाली ट्रेन सवा दो घंटे बाद स्टेशन से निकली.
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जानकारी दी की उन्होंने आंध्रप्रदेश में चोरी की शिकायत लिखवाने की कोशिष की थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिर 7 घंटे बाद बल्लारशाह स्टेशन पर उनकी शिकायत दर्ज़ हुई जिससे चोरो के पकडे जाने और चोरी हुआ सामान मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है. यात्रियों की मने तो शिकायत दर्ज़ करने के लिए अधिकारी टालमटोल करते हैं और जो वक्त ज़ाया होता है उसका फायदा चोर बदमाशों को मिलता है.
