पश्चिम नागपूर से बसपा के उम्मीदवार अहमद कादर ने चुनाव प्रचार जोरों शोरों से किया। असंख्य कार्यकर्ता और सामाजिक संघटन इस चुनाव रैली में उपस्थित थे. सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया.
इसदौरान अंजुमन एक्स के फईम कुरैशी, मुस्लिम वेलफेयर असोशिएशन आदिवासी कल्याण संघटन के विजय मेश्राम,सुनील पेंदाम, मुस्लिम पीस फोरम के एस.वि.अहमद,वाल्मीक समाज के जीतु समुद्रे, सिख संघटन के सुंदर सिंग मरवाह आदि उपस्थित थे. साथ ही आशा पाटिल, उमेश रंगारी, किरण खंडायित,मिर्जा बेग, मकसूद आलम, साबिर पठान,नासिर भाई,अफ्तार खान,पंकज पुहरकर,रमेश अलोने, आदि कार्यकर्ता रैली में उत्साह के साथ सहभागी हुए थे।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement