Published On : Fri, Aug 29th, 2014

नागपुर : विशेष सहायता योजना के सभी लाभर्थियों का बीपीएल सूचि में हो समावेश – वि. चंद्रशेखर बावनकुले


नितिन गडकरी को सौंपा निवेदन

Vidhayak Chandrashekhar Bawankule
नागपुर

सरकार राज्य के निराधार, वृद्ध व्यक्तियों, अंध, अपंग, शारीरिक और मानसिक बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, विधवा, देवदासी महिला, तलाकशुदा और अनाथ बच्चों का जीवन सुधारने के उद्देश्य से ऐसे नागरिकों को विशेष सहायता योजना अंतर्गत अनुदान प्रदान करती है. विशेष सहायता योजना के पात्र लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति दयनीय है. ऐसे लाभर्थियों को बीपीएल सर्वेक्षण की जरुरत ना पड़े इसलिए सभी लाभार्थियों को बीपीएल सूचि में समाविष्ट करना चाहिए ऐसी मांग का निवेदन भाजप प्रदेश सचिव वि. चंद्रशेखर बावनकुले ने केंद्रीय ग्रामविकास मंत्री नितिन गडकरी को गुरवार को सौपा

Gold Rate
23 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,23,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,700 /-
Silver/Kg ₹ 1,56,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम में विशेष सहायता योजना के अंतर्गत राज्य में आर्थिक दृष्टी से दुर्बल लाभर्थियों को संजय गांधी निराधार अनुदान योजना, श्रावणबाल सेवा निवृत्ति वेतन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रिय वृद्धापकाल निवृत्ति योजाना, राष्ट्रिय परिवार लाभ योजना और आम आदमी बिमा योजना जैसी सात योजनाओं के माध्यम से अनुदानित आर्थिक मदत दी जाती है. विशेष सहायता योजना के पात्र लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति अतंत्य दयनीय होने से उनका समावेश बीपीएल सूचि में किया जाना चाहिए ऐसा वि. चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने निवेदन में कहा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में सकारात्मक विचार करके निर्णय लिया जाएगा ऐसा कहा.

Advertisement
Advertisement