Published On : Thu, Nov 27th, 2014

नागपुर: दरगाह के करीब फैलता नशे का कारोबार बन सकता है खतरा

Advertisement
नागपुर: विधान मंडल का शीतकालीन अधिवेशन 8 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. पुलिस-प्रशासन प्रत्येक मामले में बड़ी बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था में जुटे नजर आ रहे हैं, लेकिन विधानभवन से सटे मीठा नीम दरगाह के इर्द-गिर्द बस्ती के चंद घरों में 24 घंटे मादक पदार्थों की बिक्री-सह-कश लगाकर छल्ले उड़ाने की व्यवस्था उपलब्ध है।

शायद सुरक्षा व्यवस्था के नुमाइंदे इससे अनभिज्ञ हैं।समझा जा रहा है कि वर्षों से चल रहे इस कारोबार पर क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है.  इसलिए सारे शहर में मादक पदार्थों की बिक्री व पीने का सर्वोत्तम व सुरक्षित इलाका मीठा नीम दरगाह परिसर बनता जा रहा है, जो विधान भवन की सुरक्षा में सेंध लगाता नजर आ रहा है वहीं यहां फलता-फूलता नशा का कारोबार दिन प्रतिदिन खतरा बनता जा रहा है।

 

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
dargaha

 

विधान भवन परिसर से सटी  प्रसिद्ध मीठा नीम दरगाह का मध्य भारत में धार्मिक स्थल के रूप में पहचान है. यहाँ सर्वधर्म समभाव वाले भक्त ताजुद्दीन बाबा के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. इस दरगाह पर जुम्मे रात और गुरुवार को श्रद्धालुओं का भीड़ देखते ही बनती है. इनमें 5 प्रतिशत ऐसे फर्जी श्रद्धालु होते हैं, जो सम्पूर्ण देश के धार्मिक स्थल को बदनाम करते फिरते हैं। वे यहाँ पहुँच मादक पदार्थ (गाँजा, चरस, अफीम, डोडा, मुनक्का, शराब आदि) की बिक्री करते हैं. और इनके बंदों को इसी धार्मिक स्थल के इर्द-गिर्द पीने के लिए जगह मुहैया करवाते हैं.

इस कारोबार से ‘मीठा नीम दरगाह’ भी अछूता नहीं है. जो सच्चे भक्तों (महिला, युवती, बच्चे सहित पुरुष) को नुकसान पहुंचा सकता है. पहले की तुलना में अब भक्तों की आवाजाही कम देखी जा रही है.

दरगाह के आसपास गाँजा, चरस, अफीम, डोडा, मुनक्का शराब आदि खुलेआम सेवन व खरीदी करते देखे जा सकते हैं। इन्हें भय इसीलिए नहीं है क्योंकि इन नशेडिय़ों में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, मनपा कर्मचारी आदि खासकर युवा वर्ग रोजाना यहां पहुंचते हैं। यहां के विक्रेताओं का कहना है कि जब पुलिस महकमा ही हमारे ग्राहक और खरीदार हैं तो फिर हमें डर किस बात की। गांजा, चरस, अफीम, डोडा, मुनक्का, शराब आदि की लत से युवा वर्ग चपेटे में आ चुका है। वे नशे की हालत में डेरिंग के साथ चोरी करते हैं। वे श्रद्धालुओं के वाहन-सामान भी चोरी करने से नहीं हिचकिचाते। इसके अलावा ताजुद्दीन बाबा के दरगाह पर चढ़े नगद राशि को पालक झपकते ही गायब कर उससे अपना शौक पूरा करते हैं.

अधिवेशन के दौरान यहां परिसर के दोनों ओर कड़ा बंदोबस्त-पहरा रहता है। इस दौरान राज्य सरकार सहित सम्पूर्ण सरकारी महकमा विधान भवन में होता है। तब भी दरगाह के समीप नशा बाजार खुलेआम 24 घंटे शुरू रहता है. ऐसे में नेताओं व अन्य अधिकारियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह जरूरी हो जाता है कि परिसर में चल रहे नशे के कारोबार को प्रशासन आड़े हाथों लेकर बंद कराये। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विधान मंडल के शीतकालीन सत्र में पहुंचने वाले नेताओं के लिए इस परिसर के नशा कारोबारियों से खतरा उत्पन्न हो सकता है अथवा क्या सुरक्षा के चाक-चौबंद में जुटे अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे?

Advertisement
Advertisement
Advertisement