देऊलगांवराजा (बुलढाणा)
स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे अपने जीवनकाल में मंत्री पद हो अथवा ना हो, लेकिन बहुजनों की हित के लिए कार्य किए हैं, लोगों ने भी उनका साथ कभी नहीं छोड़ा और उनसे हि प्रेरणा लेकर पिताजी का सपना साकार करने के लिए मैंने भी संघर्ष यात्रा प्रारंभ की है ऐसा प्रतिपादन विधायक पंकजा पालवे मुंडे ने अपनी संघर्ष यात्रा के दौरान मातृतीर्थ सिंदखेडराजा में किया.
सिंदखेडराजा से इस संघर्ष यात्रा की शुरुवात राजमाता जिजाऊ का आशीर्वाद लेकर की गयी. स्व. मुंडे ने वर्ष 1994 में शिवनेरी से शिवतीर्थ तक ऐसी संघर्ष यात्रा निकाली थी और वर्ष 1995 में भाजपा सरकार की स्थापना हुई. उसी प्रकार से मैने भी राज्य में महायुति की सरकार स्थापन करने के लिए सिंदखेडराजा से चौड़ी तक संघर्ष यात्रा निकाली है. इस यात्रा के प्रवास में 21 जिले, 19 विधानसभा मतदार संघ और 600 गांव का सहभाग रहेगा. इस यात्रा का कुल प्रवास 3 हजार कि. मी. रहेगा. इस यात्रा में सभी को सहभाग लेना चाहिए, ऐसा आवाहन इस दौरान किया गया. यात्रा के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फड़नविस, भाऊसाहेब फुंडकर, वि.संजय कुटे, वि.चैनसुख संचेती, डॉ.प्रीतम मुंडे, यशश्री मुंडे, संजय चेके साथ ही अन्य मान्यवर मंच पर उपस्थित थे.
