Published On : Tue, Jul 22nd, 2014

तलेगांव : इनोव्हेटीव माईडस स्कूल ऑफ एक्सलन्स में विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह


तलेगांव

IMSE
इनोव्हेटीव माईडस स्कुल ऑफ़ एक्सलन्स में 19 जुलाई को आमदार माननीय दादाराव जी की अध्यक्षता में विधार्थियों को 4 समूह में विभाजित कर कार्यकारिणी की शुरुआत की गई तथा विद्यार्थियों को उनके पद की शपथ एक समारोह में दिलाई गई.

इस अवसर पर आमदार दादारावजी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए समूह प्रमुख की जबाबदारी को समझाया तथा कहा कि, कठिन परिस्थिति में भी अपने जीवन के ध्येय को नहीं छोड़ना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि, यह पहली स्कूल हे जिसमें शिक्षा के साथ-साथ बच्चो को खेलों में भी कुशल बनाया जाता हे.

Gold Rate
24 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,35,700/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को उनके समूह का ध्वज देकर, स्कूल प्रमुख, स्कूल उपप्रमुख, समूह में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में राहुल ठाकरे, राम निस्ताने, गोविंद बुले, डॉ. श्रीमती नीता अड़ाऊ, रविन्द्र सिंग भिंडर तथा विलास परवाले उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement