चिमूर
तहसील के नवेगांव (ब्रा.) में कल रात तेज बारिश की साथ बिजली गिरने से खेत में रख वाली कर रहे पति की मौत हो गई तथा पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मृतक का नाम नवेगांव निवासी अरविंद पाटिल (30) तथा गंभीर रूप से जख्मी महिला का नाम सुप्रिया पाटिल (22) है.
पाटिल दम्पति का नवेगांव से 2 किमी की दूरी पर खेत था. जहां उन्होंने सब्जी उगाई थी. कल रात को दोनों खेत की रखवाली करने गए थे. इस बीच रात 12 बजे के दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से पति अरविंद की जगह पर ही मौत हो गई. जब अरविंद के पिता गोपीचंद खेत पर पहुंचे तो उन्हें अरविंद मृत अवस्था में तथा बहू खेत में तड़पती हुई नजर आई. छह महीने पूर्व ही अरविंद और सुप्रिया का विवाह हुआ था. सुप्रिया की हालत गंभीर होने से उसे उपचार के लिए नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement