Advertisement
चिमुर
तेजरफ्तार दुपहिया का नियंत्रण खोने से हुई गुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना बुधवार 4 जून को दोपहर के समय जांभुलघा – नेरी मार्ग पर घटी. आकाश मारोती वाढई (18), अमोल गजानन धारंगे (22) नवरगांव निवासी मृतक के नाम है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक शादी समरोह के लिए एम एच 31 बी.यू. 6741 क्रमांक के दुपहिया से भिसी गए थे. समारोह निपटाकर घर लौटते समय गाडी का नियंत्रण खो जाने से यह हादसा हुआ. आगे की जांच पुलिस कर रही है.