चिमुर
तेजरफ्तार दुपहिया का नियंत्रण खोने से हुई गुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना बुधवार 4 जून को दोपहर के समय जांभुलघा – नेरी मार्ग पर घटी. आकाश मारोती वाढई (18), अमोल गजानन धारंगे (22) नवरगांव निवासी मृतक के नाम है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक शादी समरोह के लिए एम एच 31 बी.यू. 6741 क्रमांक के दुपहिया से भिसी गए थे. समारोह निपटाकर घर लौटते समय गाडी का नियंत्रण खो जाने से यह हादसा हुआ. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement