Published On : Thu, May 29th, 2014

चंद्रपुर : कैल्शियम कार्बाईड से पकाए गए 3 हज़ार किलो आम ज़ब्त


अन्न व औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई

चंद्रपुर

Mango
फलों को पकाने के लिए व्यापारियों की ओर से विषैले कैल्शियम कार्बाईड जैसे रासायनिक द्रव्य का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है. स्थानीय कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति में हज़ारों क्विंटल आम को अप्राकृतिक ढंग से पकाया गया था. अन्न व औषधि प्रशासन विभाग को इसकी जानकारी मिलते ही छापा मारकर इन अप्राकृतिक ढंग से पकाए गए आमों को ज़ब्त किया गया. इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों के बीच खलबली मची हुई है. ये कार्रवाई स्थानीय कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति परिसर के शकील अहमद अब्दुल हामिद के शकील ग्रुप कंपनी दुकान में की गई. अधिकारियों ने यहां रखे 3 किलो आम के साथ आठ किलो कैल्शियम कार्बाईड के पैकेट ज़ब्त किए जिसकी कीमत लगभग 49 हज़ार 970 रूपए बताई गई है.

Advertisement

गर्मियों में फलों के राजा की मांग सबसे ज्यादा होती है और इसीलिए ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा कमाने के उद्देश्य से व्यापारी इस तरह से आमों को पका रहे है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement