घुग्गुस.
स्थानीय सुभाषनगर निवासी एक दम्पति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना आज शाम 7.30 बजे उजागर हुई. मृत व्यक्ति का नाम राजकुमार तगडम और सुषमा राजकुमार तगडम है. इसी वक्त उस मकान में 3 वर्षीय संकल्प बेहोशी के हालत में पाया गया.
सुभाषनगर स्थित वेकोलि कॉलोनी मायनर क्वार्टर नं 55 दो दिन से बंद अवस्था में था, आज शाम लगभाग 7 बजे उस क्वार्टर से दूर्गंध आना शुरू हुआ. इसकी जानकारी लोगो ने पुलिस को दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर क्वार्टर का मुआयना किया तब राजकुमार तगडम और उनकी पत्नी सुषमा फांसी पर लटके मृत अवस्था में पाए गए. इसी वक्त उनका नन्हामुना संकल्प बेहोशी की हालत में पाया गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल करने के पश्चात राजकुमार और सुषमा के शवो को शव-विच्छेदन के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर खोजबीन आरम्भ कर दी है. इस घटना से परिसर में खलबली मची हुई है तथा तगडम दम्पति की हत्या या आत्महत्या इस पर चर्चा आम है.
