Advertisement
गढ़चिरोली
गढ़चिरोली-आरमोरी मार्ग पर पोर्ला गांव के समीप हुई दुर्घटना में एक महिला सुभद्रा जयराम कांबले (55) की मौत और 12 लोग घायल होने की घटना घटी. मृत महिला चंद्रपुर के ब्रह्मपुरी तहसील के भुज (पद्मापुर) की रहने वाली है.
घायलों को पोर्ला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. बुरी तरह से घायल हुए लोगों को जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया. एक पिकअप वाहन (एमएच 34 एबी 5128) शादी की बारात लेकर जा रहा था. पोर्ला से 2 किलोमीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही आरमोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पंचनामा कर शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया.