Published On : Tue, Aug 12th, 2014

गड़चांदुर : टिवंकल नाडमवार की मौत की जांच की मांग


गड़चांदुर

Tahsildaar Waaldhare ( Gadchandur)
घोडपेठ त.भद्रावती जि.चंद्रपुर निवासी टिवंकल विनायक नाडमवार (18) की मौत की जांच करके न्याय दिलाने की मांग तालुका पद्मशाली समाज की ओर से की गई.

जानकारी के अनुसार टिवंकल विनायक नाडमवार की लाश 19 जुलाई को सुबह के दौरान रेलवे ट्रैक पर कटी हुई निर्वस्त्र अवस्था में थी. इस घटना से मृतक पर अत्याचार करके हत्या की गई ऐसा मृतक के पिता का कहना है. इस मामले की छानबीन की जाए व गरीब निराधार मृतक के पिता को न्याय मिले ऐसा अनुरोध तहसीलदार वालधरे को कोरपना तालुका पद्मशाली समाज संघटना की ओर से निवेदन द्वारा किया गया.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान कोरपना तालुका पद्मशाली समाज संघटना अध्यक्ष प्रा. विजय आकनुरवार, सचिव प्रा. अतुल अल्लेवार, सहसचिव सतीश बेतावार, पत्रकार प्रा. शरद बेलोरकर आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement