Published On : Mon, Jun 30th, 2014

गोंदिया : 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म

Advertisement


17 वर्षीय नाबालिग किशोर पर मामला दर्ज


गोंदिया

रामनगर थाना अंतर्गत आनेवाले कुडवाटोली परिसर में एक 6 वर्षीय मासूम से बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया कुडवाटोली में मासूम जिस घर में किराये से रहती थी. उसी घर के मकान मालिक के 17 वर्षीय नाबालिग किशोर ने उक्त दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मासूम को हावश का शिकार बनाने के बाद तथा इस बारे में किसीको बताने पर आरोपी ने मासूम को जान से मारने की धमकी दे डाली.

घटना के संदर्भ में पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 29 जून की दोपहर 11.30 बजे से 12.30 बजे के दौरान बच्ची घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी वहां आया तथा मासूूम को बहला फुसलाकर अपने घर के खाली कमरे में ले गया. जहां आरोपी ने ना समझ बच्ची को लैंगिक अत्याचार का शिकार बनाया. दुष्कर्म का शिकार हुई मासूम ने अपनी आप-बीती अपनी मां को सुनाई जिसके पश्चात पीडि़त के माता-पिता ने ग्राम विवाद मुक्त समिति तथा सरपंच को घटना की जानकारी दी. मासूम के डॉक्टरी परिक्षण के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक किशोर पुलिस पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. आगे की जांच पड़ताल सहायक पुलिस निरिक्षक गावडे कर रहे है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement