Published On : Thu, May 29th, 2014

गोंदिया : 2.52 लाख के आभूषण उड़ा ले गये


गोंदिया

अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम झरपड़ा के एक मकान का दरवाजा खोलकर अज्ञात चोरों ने 2.52 लाख रु. के आभूषण परहाथ साफ कर दिया. चोरी की यह घटना 27 मई की रात 11.30 बजे के दौरान की बताई जा रही है.

झरपड़ा निवासी सुदाम मोडकु डोंगरवार (73) द्वारा पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने उनके मकान के पिछवाडे. स्थित दरवाजे की चिटकनी निकाली और अंदर प्रवेश किया. घर के अंदर रखी टीन की पेटी से 6 तोले वजन के 2 सोने के कंगन चुराए. इसका मूल्य 1.68 लाख रु. है. इसके अलावा 1 तोला वजन के सोने की चैन मूल्य 28 हजार रु., 1 तोला सोने की नथ मूल्य 28 हजार रु., 5 ग्राम की सोने की अंगूठी मूल्य 14 हजार रु., सोने के मनी जिसका मूल्य 14 हजार रु., कुल 2.52 लाख रु. का सामान चोरी कर लिया. इसके अलावा चोरों ने वहां से 300 रु. की राशि भी चुराई. शिकायत के आधार पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ भादंवि की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement