गोंदिया
महाराष्ट्र राज्य का स्थापना दिवस 1 मई को सुबह 8 बजे कारंजा स्थित पुलिस मुख्यालय मैदान पर समारोह पूर्वक मनाया गया. पालकमंत्री अनिल देशमुख के हस्ते राष्ट्रध्वज फहराया गया. पालकमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थितों को महाराष्ट्र दिन की शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. अमित सैनी और पुलिस अधिक्षक दिलीप झलके उपस्थित थे. ध्वजारोहण के पश्चात पालक मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. तत्पश्चात पुलिस, महिला पुलिस और गृह रक्षक दल की ओर से पथसंचलन कर पालक मंत्री को सलामी दी गई. पालक मंत्री ने पुलिस प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस निरीक्षक सुरेश भोयर, पुलिस हवलदार बिजभानसिंह ठाकुर, कोमलपुरी वैकुंठी, पुलिस नायक विनायक अतकर, ओमप्रकाश जामनिक को सम्मानचिह्न् एवं प्रशस्ती-पत्र देकर गौरवान्वित किया. पालक मंत्री अनिल देशमुख ने केटीएस जिला अस्पताल को आपातकालीन सेवा के लिए उपलब्ध एम्बुलेंस का निरीक्षण किया. जिले के लिए 12 एम्बुलेंस की मंजूरी मिली है. इसका लाभ उठाने के लिए टोल फ्री क्रं. 108 होने की जानकारी इस अवसर पर दी गई. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मंजुश्री देशपांडे ने किया.
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, शासकीय एवं अर्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
