शादी समारोह से लौट रहे पति-पत्नी बेटी जख्मी
गोंदिया
नवेगांवबांध थानांतर्गत आनेवाले ग्राम परसोड़ी में शादी समारोह से लौट रहे दंपत्ति के दुपहिया वाहन को सूमो ने जोरदार टक्कर मार दी. उक्त घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मई के सुबह 10.20 के दौरान ज्ञानेश्वर कापगते यह छोटी बच्ची के साथ शादी समारोह निपटाकर देवरी की ओर आ रहा था. इसी दौरान ग्राम परसोड़ी के पास सूमो क्रमांक एमएच 35/ 3239 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये पिछे से आकर बाईक को जोरदार टक्कर मार दी. उक्त घटना को अंजाम देने के बाद सूमो का आरोपी चालक घटनास्थल से फरार हो गया. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अज्ञात आरोपी चालक की तलाश पुलिस कर रही है.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement