Published On : Mon, May 19th, 2014

गोंदिया : पुरानि रंजिश के चलते वृद्ध की हत्या का प्रयास


2 पर मामला दर्ज

गोंदिया

चिचगढ़ थानांतर्गत आनेवाले ग्राम चारभाटा में पुरानि रंजिश के चलते हत्या का प्रयास करने वाले 2 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया गया कि पुरानि रंजिश के चलते 60 वर्ष वृद्ध का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया.

Advertisement

पुलिस सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मई की शाम 5 बजे आरोपी सुरेश सोमाजी भोंगाडे तथा कृष्णा सोमाजी भोंगाडे की फिर्यादी गणेश शिवराम करमकर उम्र (60 निवासी चारभाट) के साथ स्वस्त धान्य दुकान के राशन कार्ड को लेकर पुरानि रंजिश चल रही थी. इसी दौरान 17 मई को इसी विवाद के चलते दोनों आरोपी भाईयों ने आपसी में सांठगांठ कर वृद्ध का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया. शिकायत के आधार पर चिचगढ़ थाने में दोनो आरोपी भाईयों को हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच उपनिरिक्षक मस्के कर रहे है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement