गोंदिया
एक महिला की शिकायत पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दूसरी बार जमीन बेचने का मामला सामने आया है. द्वारका नगर गोंदिया निवासी डीलनबाईतुकड़ोजी शहारे (40) की शिकायत के आधार धोखाधड़ी का शिकार बनाने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 फरवरी 2011 से 30 मई 2014 तक अंगुर बगीचा में जमीन के भूमापन गटक्र. 622/14 आराजी 0.02 चौ. फीट 2400 को अपनी बताकर वहीं के निवासी श्यामसुंदर रामप्रसाद मिश्रा (40) ने फर्जीदस्तावेज बनाए और बिक्री करारनामा उसके साथ किया. डीलनबाई के अनुसार इस जमीन को पहले ही श्यामसुंदर ने किसी और को बेच दिया था. धोखाधड़ी की बात सामने आने पर महिला ने स्वंय कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement