गोंदिया
किशोरी थानांतर्गत आनेवाले ग्राम कन्हाडगांव में ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुये 6 वर्षीय मासूम कु. कावेरी शालिकराम भोंगारे को अपनी चपेट में लिया. जिससे मासूम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. शिकायत के आधार पर ट्रैैक्टर क्रमांक एम.एच. 35/ 9264 के चालक तेजराम ब्रा हणकर उम्र 31 (निवासी कन्हाडग़ांव) के खिलाफ गैरइरादत्न हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल हवलदार बुराडे कर रहे है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement